
डे नाईट न्यूज़ नेपाल से चलकर अयोध्या तक जाने वाली शालिग्राम शिला खंड के वाहन जिले के नेदुला चौराहे पर ससमय पहुचा शालिग्राम शिला का दर्शन करने के लिए उमड़ी भीड़ द्वारा लगाए गए जय श्रीराम के जयकारे।
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में श्री राम और माता सीता के विग्रह निर्माण के लिए नेपाल से संत कबीर नगर पहुंची शिला। श्रद्धा व आस्था के प्रतिक श्रद्धालु गण शालिग्राम शिलाओं की प्रतीक्षा कर रहे थे। काली गंड की नदी से लिए गए शिलाखंड का वजन 26 टन और दूसरे का वजन 14 टन है।