अयोध्या के हनुमानगढ़ी महंत राजू दास के खिलाफ कमिश्नरेट ऑफिस में शिकायती पत्र दिया है। अपने ज्ञापन में समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने बताया है कि हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने पद विभूषण से सम्मानित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सोशल मीडिया हैंडल पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। जिससे पीड़ित वंचित शोषित वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं। किसी भी संत की भाषा में ऐसी नहीं हो सकती है। संत वाणी संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए होती है। राजू महंत ने धार्मिक उन्माद भड़काने वाली भाषा का प्रयोग किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राजू दास राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण विवादित बयान देते हैं। भगवा वस्त्र में छिपे इस प्रकार के आपराधिक मानसिकता वाले व्यक्ति का आपराधिक इतिहास भी पता किया जाए। संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर युवजन सभा के दीपक श्रीवास्तव, सचिन केसरवानी, अभिषेक रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।