श्रावस्ती : पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैरसिया ने जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु देर रात्रि थानाक्षेत्र को0 भिनगा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पिकेट, बैरियर/चेक पोस्ट को चेक कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से कुशलक्षेम जाना तथा सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ लोग वाहन से आते दिखाई दिए उन्हें रोक कर उनकी चेकिंग की गई वाहन के कागजात देखे गए तथा इतनी ठंडक में रात्रि को कहां से आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं इसके बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने चैकी बंठिहवा व चैकी लक्ष्मणपुर बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। चैकी पर मौजूद कर्मचारियों से कुशल क्षेम जानते हुए क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर व शातिर अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अपराधियों की निरंतर निगरानी करने, वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।