सरवहदा डीह के ग्रामीणों ने सरवहदा ओ० पी० प्रभारी एवं दलाल से तंग आकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मोर्चा खोला है।

फर्जी मुक़दमा का निष्पक्ष गया वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा जांच नही होने की स्थिति में बिहार के मुख्यमंत्री से लगायेगा गुहार।

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

ग्रामीणों ने बताया ओ०पी०के दलाल बिहारी पासवान के साथ करीबन 8 से 10 लड़कों ने मिलकर बेवजह के किसी न किसी कारण से हमलोगों को उलझन में डालकर अपने जाति का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी से मिलकर हम लोगों के ऊपर एससी-एसटी केस कर बेवजह का पैसा कमाने का एक बिजनेस के तौर पर धंधा बना चुका है ओ.पी.के प्रभारी और दलाल बिहारी पासवान की रवैया से परेशान होकर सरवहदा ओ.पी.क्षेत्र के लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। सरवहदा ओ.पी.में तैनात प्रभारी से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। वह आए दिन किसी ने किसी को बेवजह परेशान किया जा रहा है। फर्जी मुकदमे में फंसाने के नाम पर लोगों से धन उगाही भी करता है। यह आरोप है स्थानीय निवासी प्रीति देवी, रीता देवी, शैलेंद्र महतो, विपिन कुमार, साबिर अहमद, सरजा आलम, संजय कुमार, सरोज देवी, उदय कुमार आदि का प्रभारी की आदतों से त्रस्त आकर इन लोगों ने मोर्चा खोला। लोगों ने कहा कि प्रभारी के दलाल बिहारी पासवान गांव के ही ग्रामीणों से रुपये की मांग करने लगा। रुपये न देने पर फर्जी मुकदमे में कई लोगो को फसा दिया गया है उनका आरोप है कि यह प्रभारी की हरकतों का एक उदाहरण मात्र है। और अक्सर लोगों को परेशान करता है, जिससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर करवाई जल्दी नहीं की गई तो हमलोग बेबस होकर आंदोलन करते हुए चक्का जाम करेंगे

Back to top button