अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले उत्सव का नजारा जौनपुर में भी दिखा

REPORT – ABHISHEK PANDEY

जौनपुर: अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले उत्सव का नजारा जौनपुर में भी दिखा आनंद कब आ गया जब विसर्जन घाट से गोपी घाट तक एवं नव दुर्गा मंदिर तक महिलाओं का ताता लग गया कलश उठाने के लिए ऐसा लगा मानो राम भक्तों का जन सैलाब उमड़ आया हो कलश उठाने से पहले सभी को अंबुजा नंद के द्वारा संकल्प कराया गया उसके बाद महिलाओं ने कलश लेकर नवदुर्गा मंदिर से केरार वीर मंदिर होते हुए नक्खास सराय पोख्ता होते हुए इंदिरा मार्केट शाही पुल चहरसू चौराहा कोतवाली से पुरानी बाजार बड़ी मस्जिद उसके बाद मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रांगण में कलश को लेकर महिलाएं पहुंची महिलाओं के हुजूम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस समय यह कलश यात्रा निकाली गईं 11000 कलश के साथ कलश यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में सद्भावना पुल से शाही पुल तक पूरी सड़क जाम हो गई इस कलश यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन ने भी अपना पूर्ण सहयोग किया इसके साथ-साथ कलश यात्रा के मुख्य आयोजक नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव अभिषेक पांडे संजय पांडे एवं शिवसेना संस्थानाम के कार्यकारी अध्यक्ष अमर जौहरी तथा सेवा भारती के लोगों का भी सहयोग मिला कलश यात्रा में 15000 से अधिक महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया कलश को विद्यालय के मैदान में बने मंच पर स्थापित किया गया तथा पुनः सभी लोगों को संकल्पित करके संकल्प कराया गया उसके बाद कल पुनः आने के लिए सबको कह कर कार्यक्रम का समापन किया गया कलश यात्रा को देखते हुए यह अनुमान लगाना मुश्किल था के यह अयोध्या का नजारा है या जौनपुर का क्योंकि इस कलश यात्रा में क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या महिलाएं क्या जवान सभी हर्ष उल्लास के साथ राम नाम का जयकार करते हुए उद्घोष करते हुए नाचते गाते हुए इसे संपन्न किया ऐसा लगा मानो होली दीपावली जैसे सारे त्यौहार एक साथ एक ही दिन इस धरा पर उतर आए हैं

Back to top button