दिल्ली में जी-20 समिट के बीच ऑटो में बम-बारूद की सूचना, पुलिस जांच में ये सब आया सामने


नई दिल्ली- दिल्ली में जी-20 समिट को लेकर राजधानी पूरी सुरक्षा के घेरे में है। इस दौरान एक ऐसी खबर आई जिसने दिल्ली पुलिस के होश उड़ा दिए। दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली पुलिस को मैसेज आया कि एक ऑटो में बम-बारुद और गन की खेप प्रगति मैदान पहुंचने वाली है। जिसके बाद इस सूचना से हड़कंप मच गया।

प्रगति मैदान की तरफ जब दिल्ली पुलिस ने चैकिंग की तो उस दौरान कुछ बरामद नहीं हुआ। जिसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले को ट्रैस किया। इसमें पता चला कि यह महज शरारत है। सूचना देने वाले ने यह हरकत अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए की थी। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। मामला दिल्ली आउटर नॉर्थ जिले का हैष दरअसल जिले के डीसीपी को टैग कर एक युवक ने ट्वीट किया था। इसमें लिखा था कि एक ऑटो में गन और विस्फोटक भरा है और इसे प्रगति मैदान की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना देने वाले ने ऑटो का नंबर भी लिखा था। चूंकि जी-20 की बैठक प्रगति मैदान में ही हो रही है। डीसीपी ने तत्काल चेकिंग के आदेश दिए और फिर पूरी दिल्ली में ऑटो रिक्शा की चेकिंग शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ऑटो नंबर को ट्रैस करते हुए उसके मालिक के घर पहुंची। वहां पता चला कि ऑटो तो वहीं घर पर ही खड़ा है। ऐसे में पुलिस ने सूचना देने वाले को ट्रैस किया। उसकी पहचान कुलदीप शाह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें पता चला कि आरोपी ने ऑटो मालिक से रंजिश में उसे फंसाने के लिए ट्वीट किया था। आरोपी ने बताया कि ऑटो मालिक के साथ पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button