प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद शामिल

डे नाईट न्यूज़ उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 4 हमलावरों की पहचान हो गई है। सीसीटीवी में हमले में शामिल बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद, अतीक का करीबी बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम, अरमान और मोहम्मद गुलाम की पहचान की गई है। चारों प्रयागराज के ही रहने वाले हैं। हमले में कुल 7 लोग शामिल थे। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एडीजी एसटीएफ अमृत अभिजात ने प्रयागराज में डेरा डाल दिया है।

उधर, देर रात स्पेशल टॉस्क फोर्स और एसओजी की टीम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में छापा मारकर अतीक अहमद के करीबी शूटर मोहम्मद गुलाम के तीन गुर्गों को हिरासत में लिया है। तीनों हमले के बाद मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में छिपे थे। एसटीएफ ने अभी इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। एडीजी अमृत अभिजात के नेतृत्व में रातभर छापेमारी जारी रही। अब तक अतीक के बेटों समेत 20 से ज्यादा संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। अतीक का लड़का असद पुलिस की पकड़ से दूर है। उसे ही इस शूटआउट का मास्टर माइंड माना जा रहा है।

उमेश पाल का शनिवार काे पोस्टमॉर्टम किया गया। उसे कुल 7 गोलियां मारी गईं। काफी नजदीक से फायर होने के कारण 6 गोलियां तो उसके शरीर को छलनी कर आर-पार हो गईं, जबकि एक गोली उसके शरीर में ही फंसी रह गई। डॉक्टरों ने उसके शरीर पर कुल 13 चोट के निशान बताए हैं। सभी गोलियां ऑटोमेटेड पिस्टल से मारी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक हमलावरों ने उमेश पाल पर बम से भी हमला किया था। बम उसे न लगकर गली की दीवार पर लगा था। बम इतना शक्तिशाली था कि दीवार का प्लास्टर टूट गया। बताया जाता है कि बम और गोलीबारी में उमेश पाल की आंत भी फट गई थीं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक अहमद के चकिया स्थित घर के पास खाली प्लॉट से एक क्रेटा कार मिली है। उस कार का नंबर बदला हुआ था। यानी उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसके इंजन नंबर और चेचिस नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है।

जिस व्यक्ति का प्लॉट है, उससे भी पूछताछ हो रही है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला, तो पता चला कि उमेश पाल पर हमला करने के बाद अतीक अहमद के घर तक शूटर इसी क्रेटा से पहुंचे। यहां से दूसरी गाड़ी से कौशांबी की तरफ भाग निकले। शूटरों की तलाश में पुरामुफ्ती, कौशांबी में घंटों सर्च अभियान चला है। हालांकि अभी तक शूटरों का पता नहीं चल सका है।

Back to top button