जर्मनी: लुफ्तहांसा एयरलाइंस के सिस्टम में आई तकनीकी खराबी, कई फ्लाइट्स रद्द

डे नाईट न्यूज़ जर्मन एयरलाइन लुफ्तहांसा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार एयलाइन लुफ्तहांसा के सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते कंपनी ने अपनी कई फ्लाइट्स की उड़ानों को रोक दिया है। जिससे कंपनी को भारी नुक्सान पहुंचा है। वहीं लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। जर्मन एययपोर्ट पर लोगों का जमावाड़ा लग गया है। एयरलाइन ने तकनीकी खराबी के दौरान कई फ्लाइट्स को रद्द भी कर दिया है। इस दौरान लुफ्तहांसा के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है।

लुफ्तहांसा के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह आईटी सिस्टम फेल होने की वजह से हुआ है। इसके चलते एयरलाइन कंपनी के कई विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया गया। आलम यह है कि जर्मनी के एयरपोर्ट्स पर इस परेशानी के चलते भारी भीड़ जुट गई है। हजारों की संख्या में यात्री जहां-तहां फंस गए हैं।

Back to top button