डे नाईट न्यूज़ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के पहले मैच की शुरूआत नागपुर में हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में चार मैच खेले जाने है। आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जो थोड़ा टीम के लिए घातक साबित हुआ।
ऑस्ट्रेलिया टीम को शुरूआत में ही भारतीय गेंदबाजों ने दो झटके दे दिए। जिसके बाद मैच आगे जारी है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने १० ओवर में दो विकेट खोकर २७ रन बना लिए थे। हालांकि शुरूआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अब थोड़ा रूककर खेल रही है।
भारत की और से मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को २ रनों पर ही पहला झटका दिया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट किया। ख्वाजा एक रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को २ रन पर दूसरा बड़ा झटका लगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिलहाल, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर है।