डे नाईट न्यूज़ ३१ दिसंबर, २०२२ को समाप्त तिमाही और नौ माह की अवधि के लिए एनएचपीसी ने अपने एकल और समेकित अनअंकेक्षित वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं। ३१ दिसंबर, २०२१ को समाप्त नौ माह के दौरान कर पश्चात, २९७८ रुपए के एकल लाभ में १० प्रतिशत की वृद्धि के साथ ३१ दिसंबर २०२२ को समाप्त नौ माह की अवधि में यह ३६२४ करोड़ रुपए हो गया है।
नौ माह के दौरान कर पश्चात समेकित लाभ में ६ प्रतिशत की वृद्धि के साथ ३०५६ करोड़ रुपए से यह ३२४७ करोड़ रुपए हो गया है। ७ फरवरी, २०२३ को संपन्न बोर्ड बैठक में निदेशक मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष २०२२-२३के लिए १.४० रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की गई है जबकि वर्ष २०२१-२२के लिए अंतरिम लाभांश१.३१रुपए प्रति शेयर था।