डे नाईट न्यूज़ तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूंकप के बाद बचाव कार्य जारी है। अब तक दोनों देशों में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,926 पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। सोशल मीडिया पर भी कई दिल दहलाने वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं किसी तरह दो बच्चे मलबे के नीचे दबे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन हैं। बहन ने बड़ी मासूमियत से हाथ से भाई का सिर ढक रखा है। वहीं, लोगों से मदद करने की गुहार लगा रही है। बच्ची अपनी भाषा में कह रही है कि हमें किसी तरह बाहर निकालो। कुछ समय बाद रेस्क्यू टीम ने दोनों भाई-बहन को बाहर निकाला और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।