निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से मतदान करने की अपील

लखनऊ। वयम् वरेण्यम् फ़ाउंडेशन व श्री मेडीकेयर के तत्वावधान में आईटी चौराहे के पास पशुपालन संगम भवन के सामने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से आम जनमानस को आगामी 20 मई को लखनऊ में होने वाले मतदान के लिए जागरुक किया गया। इसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के पर्चे पर ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ की प्रिंटेड मुहर लगाने के साथ स्टैंडी-बैनर के माध्यम से जागरुक किया गया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में क़रीब 150 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले शिविर में ब्लड शुगर, हार्निया,डायबिटीज़,पिटा की पथरी, नाक-कान-गले से जुड़ी समस्याओं, स्त्री रोग से जुड़ी समस्याओं, बच्चों की समस्याओं आदि से सम्बंधित जाँचें हुई एवं परामर्श दिए गए। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहिता भूषण चंद, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत तुलस्यान, फिजीशियन डॉ. ट्रिम्सी त्यागी, जनरल सर्जन डॉ. रोहित कुमार सिंह, नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु सिंह जैसे जाने-माने चिकित्सक उपस्थित रहे। डॉ. मोहिता भूषण ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श लिया। साथ ही मतदान के लिए जागरूकता भी जगायी गयी।

Back to top button