फगवाड़ा ,डा संदीपा सूद एड्यू आइकॉन 2024 अवार्ड से सम्मानित

फगवाड़ा : सैफरन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डा संदीपा सूद को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए देश के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्य सलाहकार एवं भारत के पूर्व राजनयिक आदरणीय दीपक वोहरा द्वारा द लीला अम्बिएंस, गुडग़ाँव में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में एड्यू आइकॉन 2024 अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह से देश के नामी 250 स्कूलों के प्राचार्यों को गुणवत्ता के कसौटी पर चुना गया। सैफरन पब्लिक स्कूल अपनी फ्यूचरिस्टिक गतिविधियों , शिक्षा प्रणाली के बल पर देश के टॉप स्कूल्स में अपनी पहचान बना चुका है । सैफरन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मनमोहन सिंह एवं वाईस चेयर पर्सन इंदरजीत कौर ने डा संदीपा सूद को बधाई दी । अपने वक्त्यव में डा संदीपा सूद कहा कि उनका उद्देश्य स्कूल में बच्चों को सिर्फ किताबों तक सीमित रखना नहीं है। स्कूल में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ, प्रैक्टिकल नालेज, स्किल्स और अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। स्कूल को शिक्षा की गुणवत्ता व कुशल कार्य-प्रणाली की वजह से समय-समय पर प्रतिष्ठित अवार्ड मिलते रहे हैं। इससे उनको व उनकी टीम को एक नया उत्साह, मोटिवेशन और प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से सीधे संवाद और आत्मीयता से मिलने पर उनकी झिझक तो दूर होती ही है साथ ही उन्हें बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। इसलिए वे प्री-नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा में खुद जाती हैं और निजी तौर पर उनसे इंटरेक्ट करती हैं। उन्होंने कहा कि जीएसएलसी एड्यू आइकॉन 2024 का अवार्ड मिलना बहुत ही गर्व और खुशी की बात है।

Back to top button