डीएम की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित।

डीएम ने समस्त मतदेय स्थलों पर ए0एम0एफ0 की व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश।

संत कबीर नगर 22 मार्च 202 जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये समस्त नोडल अधिकारियों के द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यो में प्रगति एवं गुणवत्ता आदि से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सम्बंधित नोडल अधिकारियों को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों/बूथों पर ए0एम0एफ0 की व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित करने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सम्बंधित नोडल अधिकारी रेडी-टू-पोल हेतु प्रत्येक मतदेय स्थलों पर विद्युत व्यवस्था, पेय जल, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर, साइनेज, हेल्पडेस्क, वेटिंगरूम, मोबाइल नेटवर्क, चार पहिया वाहन मतदेय स्थल पर पहुंचने की स्थिति, मतदेय स्थल तक पहुॅचने के रास्ते में विद्युत तार आदि को ठीक कर लिया जाए। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को समस्त मतदेय स्थलों का भ्रमण दिनांक 04 अप्रैल 2024 तक कर लिये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मतदेय स्थल पर कोई कमी पायी जाती है तो उसे आपस में सामंजस बनाकर पूर्ण कराते हुए सूचना समस्त उपजिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी नोडल अधिकारियों से एक-एक कर निर्वाचन कार्य से सम्बंधित उनकों सौपी गयी जिम्मेदारियों को पूछते हुए आवश्यक निर्देश/सुझाव दिये। उन्होंने कार्मिक प्रशिक्षण कार्य योजना मतदान कार्मिकों का रेण्डमाइजेशन, ई0वी0एम0 का रेण्डमाइजेशन सहित नामांकन, मतदान व मतगणना हेतु की जाने वाली गतिविधियों/तैयारियों पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्दे दिये। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि ई0वी0एम0 मशीनों का मैनेजमेन्ट, सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित रखी जाए। सभी नोडल अधिकारी अपनी कार्यो एवं उत्तरदायित्वों से सम्बंधित जारी होने वाले समस्त पत्रों पर नजर बनाये रखते हुए तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे। आदर्श आचार संहिता के उल्लघन आदि से सम्बंधित समस्त प्रकरणों को दर्ज करते हुए इसकी कर्मिक रिर्पोट बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदेय स्थलों के प्रथम भ्रमण के दौरान ही सभी व्यवस्थाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण करा लें, जिसे द्वितीय भ्रमण में कार्य के पूर्ण होने की ही जांच की जाए।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों से कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से सभी अधिकारी गण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ही अपने से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्यों की कार्य योजना निर्धारित समय अवधि के अनुसार तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता/शिथिलता को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा। सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, ताकि जनपद में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाले निर्देशों का त्वरित पालन करें। उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ0 रामानुज कन्नौजिया, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, पीडी संजय कुमार नायक, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ब्रजेश सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, ए0आर0टी0ओ0 प्रियंवदा सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, अधि0 अभि0 नलकूप/ई0बी0एम0 प्रभारी लालचन्द, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 आर0के0 पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे।

Back to top button