काशी विश्वनाथ ट्रेन पर मची अफरातफरी


जनरल कोच की तलाश में कइयों की ट्रेन छूटी

प्रतापगढ़ : बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को जनरल कोच की तलाश करते यात्रियों की भीड़ एसी कोच में चढ़ गई। फिर उतरी। इससे प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई। इस चक्कर में कइयों की ट्रेन छूट गई।
बताया जाता है कि काशी प्लेटफार्म एक पर आई थी। जनरल कोच के चक्कर में यात्री पीछे भागे। गार्ड ने बताया कि आज सारा कोच आगे इंजन की तरफ लगा है। यह सुनते ही यात्री सिर पर बोझा उठाए उल्टे पैर जिधर से आए थे उधर भागे। इस चक्कर में बुजुर्ग और बच्चे गिर पड़े। गार्ड ने बताया कि जनरल के तीन कोच हैं। जो आगे लगे हैं।  इसकी जानकारी उद्घोषक द्वारा यात्रियों को देनी चाहिए। यात्रियों के अनुसार गार्ड के बाद सारे एसी कोच शुरू थे। उसके बाद स्लीपर लगा था। जबकि आगे और पीछे दोनो साइड में जनरल कोच लगाए जाते हैं। आज ऐसा नहीं था। इसकी जानकारी भी उन्हें कहीं से नहीं मिली। जिससे उन्हें दिक्कत आई।

Back to top button