मनमोहक एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया वी. एस. मेमोरियल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल का वार्षिक समारोह

प्रतापगढ़ : शहर के चकनतोड़ में स्थित वी. एस. मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंत्रमुग्ध करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया भव्य वार्षिक समारोह। भव्यता एवं सौम्यता की पराकाष्ठा से ओतप्रोत सुसंस्कृत सांस्कृतिक समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद संगमलाल गुप्ता, अतिविशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुमार मौर्य विधायक सदर प्रतापगढ़, विशिष्ट अतिथि आशीष श्रीवास्तव जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी प्रदेश सहसंयोजक भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ0 बृजभानू सिंह गिरधारी सिंह, डॉ0 प्रभात शर्मा विनोद सिंह एवं विद्यालय प्रबन्धक अलका सिंह एवं राकेश सिंह ने दीप प्रज्वलन करते हुए किया। वार्षिक समारोह क्षितिज का आरम्भ पलक मिश्रा द्वारा सरस्वती वंदना और नैतिक एवं तनिष्क द्वारा गणेश वंदना से हुई। इस दौरान कक्षा पीजी से आठ तक के छात्रों-छात्राओं द्वारा सुसंस्कृत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए नाटकों और नृत्यों की प्रस्तुति ने दशर्कों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और मतदान जागरुकता पर नाटक भी प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं ने भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन पर आधारित नृत्य- युग रामराज का आ गया, शास्त्रीय नृत्य-महिसासुर मर्दिनी और दक्षिण भारतीय नृत्य-लुंगी डांस व टमटम, गुजराती नृत्य-गरबा, राजस्थानी नृत्य घूमर, कत्थक-मेरे ढोलना सुन, कश्मीरी नृत्य-गुलाबी सरारा, हिन्दी ड्रामा-हामिद का चिमटा, सोशल मीडिया पर आधारित कव्वाली, मराठी नृत्य-पिंगा डांस, पंजाबी नृत्य-मै निकला गड्डी लेके व हो जायेगी बल्ले-बल्ले, जेण्डर इक्वालिटी की भी शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया एवं पी0जी0,एल0के0जी व यू0के0जी के बच्चों के द्वारा आज है सण्डे, चक धूम-धूम, पापा मेरे पापा, तेरी उंगली पकड़ के चला, एक बटे दो दो बटे चार, डांस का भूत, मिशन मंगलम, गलती से मिस्टेक, लौंग इलाइची आदि गीतों पर आधारित मनमोहक नृत्यों कीे वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। सांसद संगम लाल गुप्ता और विधायक राजेंद्र मौर्य तथा जिला भाजपा अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के कर कमलों से सभी मेधावी और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और शील्ड दिया गया। सांसद महोदय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उनके द्वारा अनुपम कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं विद्यालय के होनहार बच्चों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होने विद्यालय परिवार एवं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्या द्वारा विद्यालय को सी0बी0एस0ई0 नई दिल्ली कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की मान्यता प्राप्त होने पर विद्यालय परिवार को अपनी विशेष शुभकामना दी एवं विश्वास व्यक्त किया कि वी0एस0मेमोरियल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल जनपद में शिक्षा के नये आयाम स्थापित करेगा। वार्षिक समारोह के अंत में प्रबंधक  अलका सिंह ने सभी छात्र छात्राओं और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। उन्होने सभी अभिभावको एवं आये हुये समस्त अतिथियों, शिक्षक/शिक्षिकाओ तथा छात्र/छात्राओ का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हमें समाज को शिक्षित एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

Back to top button