भोपाल , तो क्या अब मैं अपनी ही पार्टी के नेताओं ने भी नहीं मिलूँ – गोविंद सिंह

भोपाल : पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह ने गत दिवस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की। यह मुलाकात इसलिए अहम है क्योंकि एक दिन पहले ही डॉ. गोविंद सिंह भाजपा के न्यू जॉइनिंग टोली संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मिलकर आए थे। कांग्रेस नेताओं का भाजपा में जाने के सिलसिले के बीच इन दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई थी। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो जीतू पटवारी और डॉ. गोविंद सिंह की मुलाकात केवल एक दिन पहले भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मिलने के कारण इसे स्पष्टीकरण वर्ता के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो वरिष्इ नेता ने पीसीसी अध्यक्ष से मुरैना, ग्वालियर और प्रदेश की शेष सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की। डॉ. गोविंद सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्या अब अपनी पार्टी के नेताओं से भी नहीं मिलें? उन्होंने कहा कि आजकल छोटी-छोटी बातों को हवा दी जाती है। यह काम विपक्षी करते हैं या कोई और पता नहीं। डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि मैं तो उनसे हमेशा मिलता हूँ, कोई सिर्फ कल की बात नहीं है। हम दोनों पुराने मित्र हैं।    

Back to top button