भोपाल , प्रदेश में महंगे हुए शराब के ठेके सरकार को करोड़ों का मुनाफा

भोपाल : मध्य प्रदेश में इस बार शराब के ठेके 15 प्रतिशत महंगे कर दिए हैं, जिसके चलते अभी भी 190 समूह नीलामी नहीं हो सके हैं। आबकारी विभाग ने पहले लाटरी सिस्टम से समूहों का नवीनीकरण किया था। 1135 में से 445 समूह नीलाम कर दिए गए हैं। इनमें लाटरी और ई-टेंडर के प्रथम चरण में 899 समूह नीलाम किए गए, 11 मार्च को खोले गए टेंडर में 46 समूह नीलाम कर दिए हैं। इस तरह कुल 75 प्रतिशत शराब के ठेके के समूह नीलाम हो चुके हैं और शेष 190 समूह की नीलामी के लिए 12 मार्च से ई-टेंडर का तीसरा चरण शुरु हो गया है और 15 मार्च को टेंडर खोले जाएंगे। अब तक दस हजार 723.49 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। पिछले साल आबकारी विभाग को ठेकों के नवीनीकरण से 12400 करोड़ की राशि मिली थी, इस बार सरकार ने लाइसेंस फीस 15 प्रतिशत बड़ा दी है। इस वजह से अगले वित्तीय वर्ष का राजस्व लक्ष्य 14260 करोड़ होगा। सरकार की आबकारी नीति के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में कोई भी नई शराब दुकान नहीं खुलेगी।  
अनिल पुरोहित

Back to top button