सिवनी ,भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए स्कूल छात्रवृत्ति योजना लागू


सिवनी : श्रम पदाधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया ?कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए स्कूल छात्रवृत्ति योजना 2024 लागू की गई है। योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक छात्राओं के लिए 150 रूपयें, कक्षा 6 से 8 तक छात्रों के लिए 200 एवं छात्राओं के लिए 600 कक्षा 9 से 10 तक छात्रों के लिए 600 एवं छात्राओं के लिए 1200 कक्षा 11 से 12 के लिए छात्र छात्राओं को 2300 की वार्षिक राशि प्राप्त होगी।
योजना अंतर्गत मंडल के पोर्टल पर वैद्य पंजीयनधारी निर्माण श्रमिकों की संतानें (अधिकतम 2) ही पात्र होगी। प्रथम कक्षा को छोडकर शेष सभी कक्षाओं के पूर्व के शैक्षणिक सत्र में न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांक अंक वाले विद्यार्थी पात्र होगें। योजना में आवेदन शेक्षणिक सत्र के प्रांरभ से 6 माह की अवधि तक किया जा सकेगा। शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ 01 जुलाई से मान्य किया जायेगा। योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र में ऐसे छात्र-छात्राएं ही पात्र होगें, जिनके द्वारा उस शैक्षणिक सत्र में अन्य विभागों से छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं की जा रहीं हैं। पंजीकृत निर्माण श्रमिक की सदस्य समग्र आईडी का आधार ई-केवायसी होना चाहिए एवं उसके आधार के साथ डीबीटी इनेबल्ड खाता लिंक होना चाहिए। विद्यार्थी की कक्षाओं में उपस्थित 50 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए। इच्छुक व्यक्ति उक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय श्रम पदाधिकारी सिवनी से कार्यालयीन समय एवं दिवसों में सम्पर्क कर सकते हैं।

Back to top button