एसडीएम सदर ने किया जेल का निरीक्षण

बस्ती : जेल में निरुद्ध बंदियों को मैनुअल के मुताबिक मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए एसडीएम सदर ने जिला जेल का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द्र द्वितीय ने बुधवार को कारागार का विजिट किया। इस मौके पर प्रभारी अधीक्षक अपूर्वव्रत पाठक के साथ बैरकों की साफ-सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण कर जेल से बाहर निकलने के बाद एसडीएम ने बताया कि उनका रूटीन विजिट था। खासकर शांतिभंग की आशंका में जेल भेजे जाने वाले मुल्जिमों को कारागार मैनुअल के मुताबिक मेडिकल व खानपान की सुविधाओं और बंदी रजिस्टर को जांचा गया। जेल की व्यवस्था संतोषजनक मिली। इस दौरान डिप्टी जेलर वंदना मिश्रा, रोशन आरा, चन्द्रकांत वर्मा व अन्य जेल स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को मिली बेल
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी विजय यादव को तीन दिन बाद कोर्ट से जमानत मिल गई। उसे देर शाम जिला कारागार से रिहाई आदेश के आधार पर छोड़ दिया गया। तीन दिन पहले लालगंज पुलिस ने शांतिभंग के अंदेशे में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया था।

Back to top button