रतलाम: राखी आकृति की मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक

डे नाईट न्यूज़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप प्लान के तहत प्रत्येक जिले की प्रत्येक विधानसभा में ‘मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम शहर में भी स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

रतलाम नगर के वार्ड क्रमांक 47, 48, 49 के मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रथ व  ईवीएम वीवीपेट मशीन द्वारा डेमो दिया गया। अभी तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम शहर  के 259 मतदान केन्द्रों में से 253  मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रथ व ईवीएम वीवीपेट मशीन द्वारा डेमो दिया जा चुका है। मतदाता जागरूकता विशेष कार्यक्रम के तहत जैन एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल काटजू नगर शाला में अध्ययनरत बच्चों द्वारा ‘मतदाता जागरूकता हेतु आज की थीम राखीÓ की अति सुंदर आकृति की मानव श्रृंखला का निर्माण कर किया गया। जैन एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती ज्योति जैन ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु शपथ दिलवाई।

स्वीप प्रभारी प्रकाश शुक्ला द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन छात्रों कि जन्म 1 अक्टूबर  2005 के पूर्व है, 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो चुके है और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ। वे सभी नवीन मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वाएं और शत-प्रतिशत मतदान कर स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर अपने मतदाता धर्म को निभाएं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जैन उ. मा. विद्यालय के छात्र/ छात्रों रतलाम शहर स्वीप टीम द्वारा ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का भी डेमो दिया गया, जिसमें बच्चों एवं स्टाफ ने बढ़कर डमी वोट डालकर वोट कैसे करें की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात भारत निर्वाचन द्वारा प्रदत्त मतदाता साक्षरता रथ के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया।

स्वीप नोडल जितेंद्र जोशी ने कहा कि जिन बच्चों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वा लें। स्वीप टीम रथ प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है । इसके अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर बूथ लेवल ऑफीसर से संपर्क करके आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं, संशोधन करवा सकते हैं।

स्वीप टीम के कीर्तिश यादव ने ईवीएम वीवीपेट मशीन के बारे में डेमो देकर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। 220 रतलाम शहर स्वीप टीम ने निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में संस्था प्राचार्या श्रीमती ज्योति जैन एवं स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। मतदाता जागरूकता रथ के साथ-साथ स्वीप टीम के श्री हरिराम जाटवा, अर्जुन राठौड़ आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विधानसभा क्षेत्र क्र.- 220 ग्रामीण के स्वीप टीम मीडिया प्रभारी हरिराम जाटवा ने दी।

Back to top button