श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाली फिल्म पोथली देखकर छलके आंसू

डे नाईट न्यूज़ बेटियों के साथ हो रहे उत्पीडऩ, अत्याचार और बाप-बेटी के संघर्ष पर बनी गढ़वाली फिल्म पोथली गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित मिनी ऑडिटोरियम में दिखाई गई। सोमवार को पहले शो को देखने पहुंचे दर्शकों के आंसू छलक गए। फिल्म की कहानी पोथली(राधा) पर केंद्रित है।

प्रज्वल फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा उत्तराखंडी फीचर फिल्म पोथली की कहानी वर्तमान हालातों पर बनाई गई है। इसमें बेटियों पर हो रहे अत्याचार, धन-बल के जोर के आगे बेवस गरीब लोगों की विवशता को दिखाया गया है। सोमवार से शुरू हुए फिल्म के शो कुछ दिन तक दर्शकों को दिखाए जाएंगे।

फिल्म के निर्माता निर्देशक रवि ममगांई ने कहा कि देहरादून में लॉन्च हुई गढ़वाली फिल्म पोथली को प्रत्येक उत्तराखंडी को देखना जरूरी है। कहा कि इस फिल्म के पीछे बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक संदेश छोड़ा गया है।

Back to top button