हरिद्वार: नगर निगम की टीम ने आठ घंटे में उठाया करीब पांच हजार मिट्रिक टन कूड़ा

डे नाईट न्यूज़ नगर निगम की टीम शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक हरकी पैड़ी एवं उसके आसपास के घाटों पर सफाई अभियान चलाया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि नगर निगम के साढ़े तीन सौ कर्मचारियों ने आठ घंटों में करीब पांच हजार मिट्रिक टन कूड़ा उठाया। कूड़ा उठाने के लिए करीब अस्सी कूड़ा वाहनों को लगाया गया था।

कावंड़ यात्रा के अंतिम तीन दिनों में काफी संख्या में कांवडिय़ों के आ जाने से हरकी पैड़ी और उसके आसपास से कूड़ा उठाना नगर निगम के लिए संभव न हो सका था। जिसके चलते हरकी पैड़ी के मालवीय घाट, सुभाष घाट, नाई सोता घाट, गऊघाट, रोड़ी बेलवाला, पंतद्वीप एवं आसपास के क्षेत्रों के सफाई कार्य लगभग पूरी तरह से बंद हो गया था। जिसके चलते इन क्षेत्रों में कूड़े के ढेर लग गए थे। 15 जुलाई को शिवरात्रि के बाद से जैसे ही कांवडिय़ों की भीड़ इन क्षेत्रों में कम हुई तो नगर निगम की टीम ने देर रात से इन क्षेत्रों में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया।

नगर आयुक्त ने बताया कि आज सोमवाती अमावस्या का स्नान है। इसलिए उससे पहले हरकी पैड़ी के आसपास के घाटों को समय रहते स्वच्छ करना एक चुनौती थी। नगर निगम की टीम ने रात भर काम कर गंगा घाट एवं उसके आसपास के इलाकों को पूरी तरह कूड़ा विहिन कर दिया। सफाई अभियान में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा, सफाई निरीक्षक श्रीकांत, विकास कुमार, सुनित कुमार, धीरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।

कांवडिय़े 28 हजार मिट्रिक टन कूड़ा छोड़ गए
चार जुलाई से 15 जुलाई तक चली कांवड़ यात्रा के दौरान चार करोड़ से अधिक कांवडिय़े हरिद्वार पहुंचे। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान आये कांवडिय़े 28 हजार मिट्रिक टन कूड़ा हरिद्वार में छोड़कर गए। जिसको निगम की टीम अभियान चलाते हुए अलग-अलग क्षेत्रों से उठा रही है।

Back to top button