हरिद्वार: हाईवे पर ऑटो-विक्रम और ई रिक्शा पर रोक

डे नाईट न्यूज़ डाक कांवड़ उमडऩे के साथ ही अब हाईवे पर ऑटो रिक्शा, विक्रम और ई-रिक्शा नहीं दौड़ सकेंगे। कांवड़ मेला समाप्ति तक हाईवे पर यही व्यवस्था लागू रहेगी, हालांकि पुलिस महकमे ने उत्तरी हरिद्वार की तरफ आने जाने के लिए शटल सेवा का इंतजाम जगह-जगह किया है, जिससे की आमजन को दिक्कत न होने पाए। कांवड़ मेले में अब डाक कांवड़ की भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार से हाईवे पर डाक कांवडिय़े ही नजर आएंगे। हरिद्वार के अलावा नीलकंठ से लेकर गोमुख तक से कांवडि़ए वापस लौटते हैं, ऐसे में पूरे हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ऑटो रिक्शा, विक्रम भी जाम की वजह बनते हैं।

डाक कांवड़ की संख्या में बढोतरी होने के साथ ही हाईवे पर अब ऑटो रिक्शा, विक्रम और ई-रिक्शा प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। शहर के अंदर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा शिवमूर्ति चौक तक ही उपलब्ध है, उनकी वापसी तुलसी चौक से हो रही है। चंडीघाट चौक से ऑटो रिक्शा, विक्रम अब हाईवे की तरफ नहीं भेजे जा रहे है, ऐसे ही शंकराचार्य चौक से आगे जाने की भी इजाजत नहीं है। उत्तरी हरिद्वार से आ रहे ऑटो रिक्शा, विक्रम केवल सर्वानंद घाट चौक तक ही आ-जा रहे हैं।

ऐसे में अब यदि किसी को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्थाई ऋषिकुल बस स्टैंड से उत्तरी हरिद्वार की तरफ जाना है तो उन्हें शटल सेवा से भेजा जा रहा है। ठीक इसी तरह उत्तरी हरिद्वार से भी वापसी शटल सेवा से ही होगी। यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि हाईवे पर डाक कांवड़ के दौरान ऑटो रिक्शा, विक्रम और ई रिक्शा बंद रहेंगे।

Back to top button