डे नाईट न्यूज़ बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में 10 दिनों के अंदर तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक साइको किलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को नशे की लत थी और स्मैक खरीदने के लिए वह हत्या को अंजाम देता था। वह मृतक के मोबाइल आदि चीजों को बेच देता था। पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने 10 दिनों के भीतर लगातार तीन हत्याओं में शामिल एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान शिवचंद पासवान उर्फ भोलवा के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि संगमघाट में गार्ड और खरौना निवासी सुरेश पासवान की हत्या 30 अप्रैल को कर दी गई थी जबकि 1 मई को कोल्हुआ पैगंबरपुर के बजरंग विहार कॉलोनी में गार्ड मुस्तफा अंसारी की हत्या की गई थी। इसके बाद 8 मई को अहियापुर के अयाची ग्राम में खटाल में काम कर रहे नाइट गार्ड शंकर राय की हत्या कर दी गई थी। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी केवल एक मोबाइल फोन और कुछ रुपयों के लिए अपराध को अंजाम देता था। उन्होंने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल से 8 मई के बीच तीन लोगों की हत्या हुई और तीनों हत्याओं के तौर-तरीके एक जैसे थे। कोल्हुआ पैगंबरपुर इलाके में सिविल ड्रेस में कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और पता चला कि एक महिला सस्ते दामों पर मोबाइल फोन बेच रही थी।
महिला से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि भोलवा सस्ते दामों पर मोबाइल बेच रहा है। इसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी लोहे की रॉड, लकड़ी के हथौड़े और अन्य औजारों से मजदूरों और नाइट गार्डस को निशाना बनाता था। सभी मृतकों के मोबाइल गायब थे। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त होने वाले हथियार भी बरामद किए गए हैं। आरोपी अहियापुर का ही रहने वाला बताया जा रहा है।