मेरठ: अवैध कॉलोनी में न करें निवेश मेडा की वेबसाइट पर जानें हकीकत

डे नाईट न्यूज़ मेरठ में अवैध कॉलोनियों की खरपतवार को लगातार ध्वस्त करने में मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की टीम अभियान चला रही है। अफसरों का दावा है कि पिछले तीन महीने में सौ से अधिक अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर 500 करोड़ से अधिक की सरकारी संपत्ति मुक्त कराई है। दूसरी ओर अवैध कॉलोनी में प्लॉट लेकर फंसने के मामले भी लगातार आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर अब मेडा ने प्रवेश द्वार के पास ही विशाल होर्डिंग लगाकर सचेत रहने की अपील की है।

मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही हैं। अनाधिकृत कॉलोनियों में पीवीवीएनएल बिजली कनेक्शन न दे और इनकी खरीद-फरोख्त न हो, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ ही पीवीवीएनएल के एमडी और एआईजी स्टांप को भी पत्र लगातार लिखे जा रहे हैं।

प्राधिकरण की वेबसाइट पर 262 अवैध कॉलोनियों की सूची अपलोड की गई है। लोग इसमें प्लाट न खरीदें। मेडा के मुख्य द्वार के पास ही डिस्प्ले स्क्रीन पर अवैध कॉलोनी की सूची का डिस्प्ले शुरू कर दिया गया है।

Back to top button