लखनऊ। राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाए जाने को लेकर नगर विकास विभाग लगातार प्रयास करता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में सिटी लेवल अडवाइजरी फोरम की 11वीं बैठक लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार में मंगलवार को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी ने की। सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की इस महत्वपूर्ण बैठक में स्मार्ट सिटी लखनऊ की अवधारणा एवं उसके द्वारा किये जा रहे कार्यों के साथ पूरे हो चुके कामों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।  इस विशेष चर्चा के मुख्य बिंदुओं में गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में बन रहे म्यूजिकल फव्वारे के निर्माण एवं उसके डिजाइन पर मंथन किया गया। वहीं,बैठक में इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इंटेक द्वारा कैसरबाग के अमीरुद्दौला पुस्तकालय में किताबों का संरक्षण तथा डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है। स्मार्ट सिटी लखनऊ को स्मार्ट इनिशिएटिव कार्यक्रम जिसके तहत बच्चों के हेल्थ कार्ड एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने से लेकर उनकी मनोस्थिति का काम किया जाना प्रावधानित है। साथ ही साथ मिशन भरोसा कार्यक्रम के तहत स्कूल वैन से विद्यालय जाने वाले बच्चों के प्रति माता-पिता की चिंता को दूर करने के लिए कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया है। इन दोनों कार्यक्रमों को बैठक में शामिल हुए लोगों द्वारा सराहा गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अवस्थापना सुविधा एवं बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किए जा रहे कार्यों में लाइटिंग, ट्रैक, टॉयलेट एवं रेस्ट रूम का काम से तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ बैठक में अर्बन नोड्स पर भी वृहद चर्चा की गई। अर्बन नोड्स के निर्माण में आ रही समस्या एवं उसके निस्तारण को लेकर सुझाव भी आये। इस बैठक में मुकेश शर्मा एमएलसी,संयुक्ता भाटिया, निवर्तमान महापौर लखनऊ, दिवाकर त्रिपाठी प्रतिनिधि,सांसद लखनऊ, मनीष गुप्ता राज्य मंत्री, राघवेंद्र शुक्ल ओएसडी सांसद लखनऊ, जेपी पांडेय, प्रतिनिधि सांसद मोहनलालगंज, मनीष अग्रवाल उपाध्यक्ष एसोचैम एवं मनीष खेमका आदि मौजूद रहे।   

Back to top button