अकबरनगर में 1700 से अधिक विस्थापितों ने आवास के लिए कराया पंजीकरण

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में लगाये गये विशेष पंजीकरण शिविर के अंतिम दिन 497 लोगों ने आवास के लिए भरे फार्म
लखनऊ : अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के लिए लगाये गये विशेष शिविर के अंतिम दिन रविवार को भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान 497 लोगों ने आवास के लिए पंजीकरण कराया। विस्थापितों को पंजीकरण कराने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के समस्त सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी पूरा दिन कैम्प में उपस्थित रहे।उपाध्यक्ष  इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अकबरनगर के विस्थापितों को आवास आवंटित करने के सम्बंध में माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन में क्षेत्र में ही विशेष पंजीकरण शिविर स्थापित किये गये थे। कैम्प में प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी, जिनके द्वारा विस्थापितों को आवंटन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए पंजीकरण की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी। रविवार को कैम्प के आखिरी दिन बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए फार्म भरे। जिनमें से अकबरनगर प्रथम के 414 एवं अकबरनगर द्वितीय के 83 विस्थापितों ने वांछित दस्तावेजों के साथ 01 हजार रूपये शुल्क जमा कराकर आवास के लिए पंजीकरण कराया। उपाध्यक्ष ने बताया कि इसे मिलाकर अकबरनगर प्रथम व द्वितीय के 1700 से अधिक विस्थापितों ने आवास के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया है। प्राधिकरण द्वारा जल्द ही पात्र पंजीकृत आवेदकों को भवन आवंटित किये जाएंगे।

Back to top button