आज हम आपको इस पैड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। साथ ही आपको रिव्यू भी देंगे। इसके साथ ही आपको बताएंगे कि इसे खरीदना फायदेमंद साबित होने वाला है या आपको इसे कब खरीदना चाहिए। इस पैड को लेकर अलग-अलग रिजल्ट सामने आ रहे हैं। आज हम आपको अपना एक्सपीरियंस बताने जा रहे हैं। साथ ही आपको हमारे एक्सपीरियंस की मदद से कुछ चीजें समझनी भी आसान हो जाएंगी।

Xiaomi Pad 6 से अगर इसकी तुलना करें तो कंपनी ने डिजाइन में काफी सुधार किया है। सबसे बड़ी खासियत है कि इस बार वजन काफी कम कर दिया गया है। साथ ही पैड भी काफी स्लिम भी कर दिया गया है। इसमें खासियत है कि आपको इसे कैरी करना आसान हो जाता है। हमारे लिए भी इसे कैरी करने में कोई परेशानी नहीं हुई। बैक पैनल पर ही आपको कैमरा सेटअप भी दिया जाता है। डिजाइन की वजह से आपको कीपैड और पैन को कनेक्ट करना भी आसान हो जाता है। Keyboard की बात करें तो इस बार कनेक्ट करने के लिए आपको कुछ अलग से नहीं करना होता है। आपको कीबोर्ड के पास लाना होता है और पैड खुद ही कनेक्ट हो जाता है। मैग्नेट की मदद से कनेक्ट होने के बाद आप कीबोर्ड को यूज कर सकते हैं और साथ ही पैन को भी कनेक्ट कर सकते हैं।
11.1 इंच की LCD डिस्प्ले दी जाती है। हालांकि हमें लगता है कि कंपनी को AMOLED डिस्प्ले का यूज करना चाहिए था। लेकिन इसमें नॉर्मल डिस्प्ले का यूज किया गया है। बावजूद इसके आपको कोई मूवी या वीडियो देखने में कोई परेशानी नहीं होती है। आपके लिए पैड को यूज करना भी काफी आसान हो जाता है। हमारा एक्सपीरियंस डिस्प्ले को लेकर अच्छा रहा है। गेमिंग में हमें डिस्प्ले से कोई परेशानी नहीं हुई। साथ ही Binge Watching के दौरान भी ऐसी कोई परेशानी नहीं हुई है। हालांकि अंडर-द लाइट हमें थोड़ा रिफ्लेक्शन देखने को मिला। इस दौरान हमें थोड़ी परेशानी तो देखने को मिली। हालांकि कंपनी ने इसमें काफी सुधार भी कर दिया है। बेहतर डिस्प्ले होने की वजह से आपको मल्टी टास्किंग करने में कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
Xiaomi Pad 7 में आपको Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया जाता है। इस प्रोसेसर की खास बात है कि आपको डे-टू-डे टास्क में कोई परेशानी नहीं होने वाली है। क्योंकि आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं। साथ ही स्पीड भी अच्छी मिलने वाली है। हमें इस प्रोसेसर के साथ परफॉर्मेंस को लेकर एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा हुआ। गेमिंग के दौरान भी स्पीड अच्छी देखने को मिली। हालांकि वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स का यूज करते समय हमें थोड़ा हैंगिंग इशू का सामना करना पड़ा था। लेकिन ओवर ऑल देखा जाए तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *