ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का सरगना मोहम्मद दानिश गिरफ्तार।

ब्रेकिंग

लखनऊ।

फर्ज़ी काल सेंटर खोलकर ऑनलाईन ठगी का दानिश पर आरोप।
विदेशी हैकर्स,साइबर अपराधियों से जुड़कर फर्ज़ी टेलीग्राम आईडी पर ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम से ठगी का आरोप।

एसटीएफ ने लखनऊ से दानिश को किया गिरफ्तार।
विदेशी हैकर्स,साइबर अपराधियों की ओर से इस्तेमाल किये जाने वाली वेबसाइट https://accsmarket.com/ से ऑनलाइन टेलीग्राम चैनल खरीदते थे आरोपी।
टेलीग्राम और डार्कवेब के जरिये कई विदेशी हैकर्स और साइबर अपराधियों के संपर्क में था दानिश।

खरीदी गयी टेलीग्राम आईडी से टेलीग्राम चैनल ग्रुप बनाकर उनमें फर्ज़ी वेबसाइट ,लिंक बनाकर ऑनलाइन खरीददारी का देता था ऑफर।

ऑनलाइन लूडो किंग एप पर बेटिंग करने के लिए इनवाईट करता था आरोपी।

बेटिंग से ठगी की रकम फर्जी दस्तावेजों पर खोले गए बैंक खातों में ट्रांसफर कराता था आरोपी।

दानिश पर बंगलौर में भी ऑनलाइन फ्रॉड का मुकदमा दर्ज है।

Back to top button