बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने प्रो० एन० एम० पी० वर्मा को सौंपा कार्यवाहक कुलपति का दायित्व

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 5 मई को विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने अपना कार्यभार प्रो० एन० एम० पी० वर्मा को‌ सौंपा । विश्वविद्यालय की विजिटर (कुलाध्यक्ष) माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा कार्यमुक्त का अनुमोदन मिलने के पश्चात आचार्य संजय सिंह ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो०एन० एम० पी० वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी । इसके अतिरिक्त आचार्य संजय सिंह ने आज ही डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति का पदभार भी ग्रहण किया। इस अवसर पर आचार्य संजय सिंह ने सभी से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग के कारण ही विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध, अनुसंधान, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। इसके अतिरिक्त नैक, एनआईआरएफ , क्यूएस रैंकिंग में भी विश्वविद्यालय ने नये आयामों को‌ छुआ है। आशा करते हैं कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय और भी अधिक प्रगति करेगा एवं शिक्षा जगत में यहाँ के विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम और भी रोशन करेंगे। आचार्य संजय सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।   इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० अश्विनी कुमार सिंह, प्रॉक्टर प्रो० संजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो० बी० एस० भदौरिया,  परीक्षा नियंत्रक प्रो० विक्रम सिंह यादव, वित्ताधिकारी प्रो० अजय कुमार मोहंती, चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो० शिल्पी वर्मा, अन्य शिक्षकगण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी मौजूद रहें । आचार्य संजय सिंह द्वारा डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर वहाँ के कार्यवाहक कुलपति प्रो० हिमांशु शेखर झा, कुलसचिव, वित्ताधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने आचार्य संजय सिंह का स्वागत किया। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा आचार्य संजय सिंह को डॉ० शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी।

Back to top button