वाराणसी:आम चुनाव में मतदान लोकमत बनाने का आधार होता है: रमेश जी

वाराणसी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ काशी इकाई द्वारा आई० आई० टी० बीएचयू में लोकमत एवं मतदाता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी।
संगोष्ठी का शुभारम्भ वैदिक मंगलाचरण से हुआ। डॉ० सरोज कुमार पाण्डेय ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। प्रो० अंजू सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ० दीनानाथ सिंह ने कहा कि लोकमत का निर्माण मतदाता के जागरण पर ही आधारित है। अतः जन-जन को स्व कर्तव्य के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि काशी प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्री रमेश जी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कहा कि आम चुनाव में मतदान लोकमत बनाने का आधार होता है। मतदाता को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है, अन्यथा दांव पर होगा हम सभी का व्यक्तित्व और अस्तित्व। जो देश को एक राष्ट्र मानते नहीं, उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलाधिपति प्रो० जे० पी० लाल जी ने कहा कि शिक्षक वही है जो राष्ट्र को एक सूत्र में बांध सके। नेक इरादे और दृढ संकल्प के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
कार्यक्रम में प्रोफे० आद्या प्रसाद पाण्डेय (पूर्व कुलपति, केन्द्रीय वि० वि० मणिपुर), श्रीमती वीणा पाण्डेय (पूर्व एमएलसी), प्रो० प्रेम नारायण सिंह, निदेशक आई० यू० सी० टी० ई०, प्रोफेसर ओ० पी० चौधरी, प्राचार्या प्रोफे० मिथिलेश सिंह, प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय (प्राचार्य पी० जी० कालेज, गाजीपुर) प्रोफे० प्रभात कुमार सिंह (कार्यक्रम के आयोजक), डॉ० अमिताभ मिश्र, डॉ० सुखपालजी श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार यादव, डॉ० राघवेन्द्र सिंह, डॉ० सुमन सिंह, डॉ० राजेश सिंह सूर्यवंशी, डॉ० पवन सिंह, डॉ० श्रावण कुमार शुक्ल आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० जगदीश सिंह दीक्षित एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफे० मिथिलेश सिंह द्वारा किया गया।

Back to top button