गाजीपुर:विश्वविद्यालय बनवाने और अग्निवीर योजना को खत्म करने की लड़ाई सदन में लड़ेगा बीएसपी प्रत्याशी

गाजीपुर।गहमर में बसपा प्रत्याशी डॉ उमेश कुमार सिंह ने बाबू विश्वनाथ सिह गहमरी के नाम पर विश्वविद्यालय बनवाने और अग्निवीर को खत्म कराने का किया वादा।
आज गहमर में काली मां के मंदिर के प्रांगण में एक जनसभा आयोजित की गई।
जिसके मुख्य वक्ता बसपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ उमेश कुमार सिंह ने कहा कि गाजीपुर ही नही पूरे देश के संसदीय राजनीति के धरोहर स्व विश्वनाथ सिह गहमरी के जन्मभूमि पर आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हु। यह एक वीर भूमि है और आज मै इस लोकसभा चुनाव में एक प्रतयाशी में तौर पर आपके बीच आया हु और आपसे यह वादा करता हु की अगर जिले की जनता हमको अपनी नुमाइंदगी का मौका देगी तो मै जिले में बाबू विश्वनाथ सिह के नाम पर एक विश्वविद्यालय और जिले में रोजगार और उद्योग के लिए एक फ्रेमवर्क बनाकर जिले का औद्योगिककरण कर यहां रोजगार की समस्या को समाप्त कर नौजवानों को इज्जत से जिंदगी जीने हेतु वातावरण तैयार करूंगा।साथ ही मैं सदन में पहुचकर अग्निवीर योजना के खात्मे की लड़ाई भी लड़ूंगा।
अन्य सम्बोधन सिविल बार गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, पत्रकार अशोक सिंह, राणा सिह , हरेराम सिह,शैलेंदर कवि , आदर्श सहित कई वक्ताओं ने उदबोधन किया।
संचालन डॉ शम्मी सिह और अध्यक्षता रामलक्षण सिह ने और धन्यवाद ज्ञापन शिवेंद्र सिह ने किया।

Back to top button