ABBOTT Pharmaceutical Ltd. United Kingdom  कम्पनी की फ्रेन्चाईजी रजिश्ट्रेशन/ डीलरशिप उपलब्ध कराने के नाम पर टेलीग्राम के माध्यम से 83 लाख रूपये की  धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी का पर्दाफाश-

DAY NIGHT NEWS:

अवगत कराना है कि दिनाँक 22.01.2024 को रिटायर्ड आई.ई.एस. द्वारा सूचना दी गयी कि साइबर अपराधी द्वारा इंस्टाग्राम/व्हाटसअप/मेल आईडी  के माध्यम से ABBOTT Pharmaceutical Ltd. का अधिकृत अधिकारी बताते हुये कम्पनी की रॉ मेटेरियल सप्लायर हेतु रजिश्ट्रेशन कराने व कम्पनी को रॉ मेटेरियल को सप्लाई के नाम पर शिकायतकर्ता द्वारा कुल 83 लाख रूपये की ठगी करने सम्बन्धी शिकायत दी गयी। जिस पर थाना साइबर क्राइम लखनऊ पर अपराध संख्या-10/2024 धारा 419/420 भादवि व 66सी/66डी0 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत हुआ | उक्त अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान् पुलिस आयुक्त लखनऊ, श्रीमान् संयुक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्वी) महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना लखनऊ पर निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में अभियुक्तो की गिरफ़्तारी हेतु टीम गठित की गयी |  

उपरोक्त अभियोग में उपरोक्त घटना में नाईजीरियन गैंग द्वारा ABBOTT कम्पनी का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसे ABBOTT कम्पनी की बनायी गयी फर्जी मेल से वादी को जरिये व्हाटस अप व मेल के माध्यम से भेजकर उसे विश्वास में लिया गया और भिन्न-भिन्न तिथियो में कुल पांच खातो में आरटीजीएस के माध्यम से कुल 83 लाख रूपये स्थानान्तरित करा लिये गये। विवेचक निरीक्षक बृजेश कुमार यादव व उनकी टीम द्वारा उच्च अधिकारीगण के निर्देशन पर सूचना तंत्र सक्रिय कर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर नाईजीरियन गैंग के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर दिनांक 03.02.2024 को थाना साइबर क्राइम लखनऊ में दाखिल किया गया।

अपराध करने का तरीकाः 

साइबर  अपराधियो द्वारा विदेशी महिला के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम/फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एकाउन्ट बनाया जाता है और उनके द्वारा वरिष्ठ नागरिको/संभ्रान्त व्यक्तियो से दोस्ती कर इन्वेस्टमेंट/बिजनेस आदि चीजो के लिये झांसे में लेकर अपने अन्य सहयोगियो के साथ ट्रेप कर बड़ी धनराशि की ठगी की जाती है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 

लवसन इमेसोवम चिनागोरोम मैक्सवेल पुत्र मैक्सवेल इमेसोवम निवासी 113 B ‘टेलीलो रोड ओवेर्री आईएमओ स्टेट नाइजीरिया हालपता –  हालपता – RZ-124 A 3rd Floor गली न0 04 वैशाली कालोनी दिल्ली।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण- 

01 अदद लेपटाप एचपी, 

10 अदद मोबाइल फोन, 

213 अदद सिम, 

01 अदद पासपोर्ट, 

02 अदद डेबिट कार्ड, 

01 अदद डीएल, 

01 अदद मेंबरशिप कार्ड,

 जामातलाशी  6370/- नकद।

आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 10/2024 धारा- 419/420/467/468/471 भादवि व 66सी/66डी आईटी एक्ट थाना साइबर क्राइम लखनऊ। 

मु0अ0सं0 205/2021 धारा- 419/420/201/120बी भादवि व 66सी/66डी आईटी एक्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली।

गिरफ्तारी करने वाली टीम – 

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव साइबर क्राइम थाना लखनऊ ।

उ0नि0 चेतन कुमार भारद्वाज साइबर क्राइम थाना लखनऊ ।

आरक्षी विवेक यादव साइबर क्राइम थाना लखनऊ ।

आरक्षी धनीश यादव साइबर क्राइम थाना लखनऊ ।

आरक्षी संजय कसौधन साइबर क्राइम थाना लखनऊ।

आरक्षी नवीन राय साइबर क्राइम थाना लखनऊ।

आरक्षी रवि चौधरी साइबर क्राइम थाना लखनऊ।

म0 आरक्षी स्वेता शुक्ला साइबर क्राइम थाना लखनऊ।

म0 आरक्षी स्नेहलता तिवारी साइबर क्राइम थाना लखनऊ

Back to top button