जापान से बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि हानेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के विमान में आग लग गई है। यह हादसा तब हुआ जब विमान पर रनवे पर मूव कर रहा था। विमान में 300 से ज्यादा सवारियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि कोस्टगार्ड के विमान से टक्कर के बाद जापान एयरलाइंस की फ्लाइट में आग लग गई।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विमान से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना की फुटेज जारी की गई है जिसमें साफ विमान की खिड़की और इसके नीचे से आग की लपटों को निकलते देखा जा सकता है। जापानी मीडिया के मुताबिक, जिस फ्लाइट में आग लगी है इसका नंबर छ्व्ररु 516 था और इस फ्लाइट ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी।