
डे नाईट न्यूज़ अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह पहली बार इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म के पहले गाने तू खिलाड़ी को खूब पसंद किया गया और फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम चमकीली कुड़ी है। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी पहली बार साथ मिलकर बड़ा धमाका करने वाले हैं। दोनों पहली बार फिल्म ‘सेल्फी में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है।
आज इसका एक और नया गाना ‘कुड़ी चमकीली रिलीज हुआ है। यह गाना अक्षय कुमार और डायना पेंटी पर फिल्माया गया है, जिसे आवाज यो यो हनी सिंह ने दी है। वे साथ ही गाने में रैप करते भी नजर आए हैं। गाना ‘कुड़ी चमकीली रिलीज हुए महज एक घंटा ही हुआ है, इसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। लोग यो यो हनी सिंह कों दोबारा गाते हुए देख काफी खुश हैं। वहीं अक्षय कुमार और डायना पेंटी साथ में डांस करते हुए काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं।
जाहिर है कि सॉन्ग चमकीली कुड़ी से हनी सिंह और अक्षय कुमार ने कई दिनों बाद किसी सॉन्ग के लिए कोलेबोरेशन किया है। गौरतलब है कि ‘सेल्फी अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की एक-साथ यह पहली फिल्म है। ये फिल्म पृथ्वीराज सुकुमार की सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय और इमरान के अलावा डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी प्रमुख भूमिका में हैं।
यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। वहीं अक्षय कुमार ‘सेल्फी के अलावा वो अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में उनके अलावा एक्टर टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में होंगे।