डे नाईट न्यूज़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान के प्रणेता एवं मानवता के महान उपासक संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी की 147वी जयंती दिनांक- 23 फरवरी 2023, दिन- गुरुवार को समय सुबह 10:00 बजे से जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पुरानी सब्जी मंडी खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर पर मनाई जाएगी।
बाबा गाडगे का समाज सुधार के आंदोलन सभी के लिए प्रेरणादायक है। उनका पूरा जीवन अंधविश्वास और कुरीतियों के विरोध में व्यतीत हुआ। उन्होंने शिक्षा स्वच्छता और लोक शिक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया।
संत गाडगे निष्काम कर्मयोगी थे। उन्होंने महाराष्ट्र के कोने-कोने में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाए, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण कराया। लेकिन अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई।
अतः आप सभी जिला संगठन के समस्त पदाधिकारी गण, सांसद/ पूर्व सांसद, विधायक/पूर्व विधायक, विधानसभा क्षेत्रों के सभी प्रत्याशीगण, विधानसभा अध्यक्ष गण, जिला पंचायत अध्यक्ष/पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य गण, ब्लाक प्रमुख/पूर्व ब्लाक प्रमुख गण, फ्रंटल एवं प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी गण, नगर पालिका/ नगर पंचायतों के सभी नगर अध्यक्ष गण तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि कार्यक्रम में समय से उपस्थित होने का कष्ट करें।