डे नाईट न्यूज़ बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते है, हर बच्चे में एक प्रतिभा होती हैं।बस उसे परखने की आवश्यकता है।बच्चों पर अनावश्यक दबाव न बनाए अभिभावक व गुरुजन।आज इतने छोटे बच्चों की प्रस्तुति देख मैं हतप्रभ रह गया।इतनी कम उम्र और इतना अच्छा परफार्मेंस काबिले तारीफ है।उक्त बातें एसडीएम गीडा अनुपम मिश्रा ने लिटिल फ्लावर स्कूल गीडा में किड्स डे सेलिब्रेशन के उपरांत अपने संबोधन में कही।
मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन
अपनी पनाह में हम रखना,सीखे हम नेक राह पर चलना गाकर बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुवात की। यू के जी के बच्चो द्वारा लूंगी डांस गाने पर सामूहिक डांस कर सबका मन जीत लिया।कक्षा 2के बच्चों ने नाट्य मंचन भी किया।
कजरा मोहब्बत वाला,अखियों ने ऐसा डाला गाने पर बच्चियों का नृत्य सबको ताली बजाने पर विवश कर दिया।
अपने संबोधन में एलएफएस के मैनेजर फादर जेम्स ने कहा की बच्चे मन के सच्चे।वह निश्चल होते है, उनमें ईर्ष्या नहीं होती।वह सदा अपने दिल की सुनते है,उन्हें राह दिखाए और एक अच्छा नागरिक बनाए। न की उन्हें दबाव में शिक्षा दी जाय।उसके रुचि के अनुरूप आगे ले जाएं।
विद्यालय के मेधावी बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में फादर साजी,फादर जेम्स सिस्टर डेली ,सिस्टर रिजा,सिस्टर कृपा,आलोक यादव,विनोद पाठक सहित स्टाफ,बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।