
डे नाईट न्यूज़ राजधानी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए गुरूवार को सिविल डिफेंस लखनऊ के स्वयं सेवकों ने जन जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व सिविल डिफेंस चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा ने किया। ज्ञात हो कि10 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक में जी 20 समिट और ग्लोबल इन्वेस्टर्स का आयोजन किया गया। जिसमें राजधानी को जिला प्रशासन द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया था, राजधानी के हर क्षेत्र में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।
इसलिए राजधानी की खूबसूरती एक नए लुक में दिखी जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया। इसके लिए राजधानी वासियों को जागरूक करने के लिए सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक ने सहयोग प्रदान किया। वहीं चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी और स्टाफ अफसर ऋतुराज रस्तोगी के पर्यवेक्षण में डिविजनल वार्डन सुनील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में चौक क्षेत्र, अजय राजपूत के नेतृत्व में आलमबाग और चारबाग क्षेत्र में, संजय जौहर के नेतृत्व में यहियागंज क्षेत्र, प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में डालीगंज और अलीगंज क्षेत्र, डिप्टी डिविजनल वार्डन राकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में महानगर क्षेत्र, जमशेद रहमान के नेतृत्व में वजीरगंज, हरिश्चंद्र के नेतृत्व में सआदतगंज और राजीजीपुरम क्षेत्र, हेमंत कुमार के नेतृत्व में हजरतगंज क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।