डे नाईट न्यूज़ भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब ने श्री सहायक क्रिकेट क्लब को 20 रन से हराकर स्वर्गीय अमृत लाल भारतीय स्मृति अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर बुधवार को खेले गये मैच में भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब ने 34.5 ओवर में 178 रन (शिव गौतम 44, वैभव मिश्र 38, सूरज चौहान 3/25, अंश सिंह 2/26) बनाकर श्री सहायक क्रिकेट क्लब को 33.1 ओवर में 158 रन (अब्दुल कादिर 33, अभिषेक यादव 21, अक्ष श्रीवास्तव 3/19, रुद्रवंश त्रिपाठी 2/37, दिव्यांशु यादव 2/39) पर समेट दिया। अक्ष श्रीवास्तव को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।