डे नाईट न्यूज़ उत्तर प्रदेश में निवेश को और अधिक बढ़ावा देने के लिए राजधानी में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन 10 से 12 फरवरी तक किया गया है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल व कुलाधिपति लखनऊ विश्वविद्यालय आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर लविवि में कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय के नेतृत्व में छात्रों द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जी-20 के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया गया। यह रैली लविवि के पवेलियन ग्राउंड से निकलकर भाऊराव देवरस द्वार होते हुए गेट नंबर 2 से होते हुए गेट नंबर 4 से पुन: परिसर के अंदर आकर पवेलियन ग्राउंड में समाप्त हुई। इस आयोजन में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो.पूनम टंडन,छात्र-छात्राएं एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।