डे नाईट न्यूज़ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्राफी की शुरूआत होने जा रही है। पहला मैच दोनों टीमों के बीच नागपुर में खेला जाएगा और उसके लिए दोनों टीमें यहां पहुंच भी चुकी है। लेकिन इस बीच एक खबर ये सामने आ रही है की ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम के पूर्व कप्तान ने संन्यास की घोषणा कर दी है।
जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले कप्तान आरोन फिंच ने अचानक ये फैसला किया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर सबकों चौंका दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए फिंच अब तक 250 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुक है।
जानकारी के अनुसार फिंच ने वनडे से पिछले साल ही रिटायरमेंट ले लिया था। बताया जा रहा है की खुद फिंच ने कहा है की बीबीएल गेम के बाद उनके शरीर में दर्द हो रहा था और ठीक होने में काफी दिन लग रहे थे। ऐसे में मैने ये निर्णय लिया है। मैं स्वार्थ के लिए टीम का नुकसान नहीं कर सकता हूं।