डे नाईट न्यूज़ दिल के मरीजों को अब घबराने की जरुरत नही है न ही इलाज के लिए ज्यादा दूर जाने की आवश्यकता है क्योंकि शहर के सीमहैंस हॉस्पिटल में थ्रंबोलाइसिस की सुविधा शुरू हो गई है। इस सुविधा से अब दिल के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। सीमहैंस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मनीष चौहान ने बताया कि 3 फरवरी को राधेश्याम नाम का एक मरीज आया lउस समय उसके सीने में बहुत दर्द हो रहा थाl
जिसे मेडिकल की भाषा में हार्ड अटैक कहा जाता हैl उस समय हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर रोहित हसानी कार्डियोलॉजिस्ट ने उस मरीज को देखा और उसे एनज्योग्राफी और एनजीओप्लास्टि के लिए सलाह दी l परंतु ज्यादा खर्चीला इलाज कराने के लिए मरीज के पास पैसे नहीं थेl कि वह लखनऊ जाकर एंजियोग्राफी करा पाता तब डॉ रोहित ने इंजेक्शन के द्वारा क्लॉट को हटाकर इलाज करने का विकल्प दिया, और इस विकल्प पर मरीज इलाज कराने के लिए तैयार हो गया l
इसके बाद डॉ रोहित ने थ्रंबोलाइसिस की और उसके तुरंत बाद मरीज को आराम मिल गया l यह कम खर्चीला इलाज है l राधेश्याम को 5 फरवरी को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया l अब वह बिल्कुल स्वस्थ है। डॉक्टर मनीष ने बताया कि अगर तीन घंटे के अन्दर हार्ट अटैक का मरीज अस्पताल आ जाता है तो थमबोलाइसिस के द्वारा मरीज को ठीक करने का प्रयास किया जा सकता है।