DAY NIGHT NEWS;
पैकोली मार्ग पर मौजूद रविदास चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. आर एन विश्वकर्मा मुख्य अतिथि स्वामी ओमप्रकाश व संचालन शेखर जायसवाल ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत संत रविदासजी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित के साथ हुई।कार्यक्रम के पश्चात गोसाईगंज बाईपास मार्ग पर 200 परिवारों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी व सांसद लल्लूसिंह सहित पीडब्लूडी, बाढ़ खण्ड विभाग कों धन्यबाद देने लिए रविदास चौक से धन्यवाद पदयात्रा निकली जो सुंदरलाल चौक,दीनदयाल चौक होते हुए महादेवा घाट के तुलसीदास चौक पर जाकर समाप्त हुई।उक्त अवसर पर कथा ब्यास राधेश शास्त्री,डा0प्रखर सिंह,मगनलाल वर्मा,विजयलक्ष्मी जायसवाल,मीना गुप्ता,आनन्द सिंह,रामबचन, जेपी जायसवाल,विपिन जायसवाल,रामजी