डे नाईट न्यूज़ आज दिनांक 03.02.2023 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड के उपरान्त पुलिस अस्पताल, भोजनालय, शस्त्रागार, पुलिस लाइन्स स्टोर, क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया, यू0पी0-112 का निरीक्षण कर पीआवरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को रखने के संबंध में पीआरवी कर्मियों को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जनपद के समस्त थानों के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मियों के साथ गोष्ठी कर साइबर अपराधों की समीक्षा की गई व साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव कुमार यादव, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक अजय सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर शुक्रवार की परेड करायी गयी। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया।