डे नाईट न्यूज़ रेउसा के जहगीराबाद में दो दिवसीय खुला दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, सहारनपुर, नेपाल, गोरखपुर, हरिद्वार आदि राज्यों के पहलवानों द्वारा बड़ी संख्या में जोर आजमाइश किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजक अमीर, हंजा, फुरकान गाजी, असलम अंसारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दूरदराज से ग्रामीण मौजूद रहे।
अलग राज्यों से आए हुए हैं। पहलवानों का करतब देखकर उत्साह वर्धन किया फाइनल मुकाबला मंे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बिसवां रामपाल यादव ने हरिद्वार पहलवान बाबा लाडी राजस्थान के पहलवान जल्लाह सिंह का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया गया। इस मुकाबला में हरिद्वार पहलवान बाबा लाडी ने राजस्थान के पहलवान जल्लाह सिंह पहलवान को दंगल में चारों खाने चित कर दिया। दोनों पहलवानों के बीच हो रही कुश्ती को देखकर दंगल में मौजूद ग्रामीणों ने खूब तालियां बजाई।
पूर्व विधायक रामपाल यादव ने विजई पहलवान बाबा लाडी सिंह को 51 हजार रुपये देकर दिया गया। खुला दंगल कार्यक्रम के आयोजक अमीर हंजा द्वारा विजई पहलवानों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान घूरे मुर्तजा अंसारी, रामनाथ, लवकुश, गुड्डू अवस्थी, हाफिज, मुनीर आदि मौजूद रहे।