डे नाईट न्यूज़ ग्राम स्वराज अभियान के तहत शुक्रवार को चौपाल आयोजित हुआ। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। काफी देरतक चले चौपाल में ग्रामीणों ने विधायक से कई सवाल पूछा। जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि यह सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है जानकारी के अनुसार
शुक्रवार को बख्शी का तालाब विकास खंड क्षेत्र में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
बीकेटी विकास खंड के ग्राम पंचायत गोधना व ग्राम पंचायत मानपुर लाला में ग्राम चौपाल बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई।मानपुर लाला ग्राम पंचायत में कुल 56आवेदन/शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 44 शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य बची हुई शिकायतों को संबंधित को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए। वही ग्राम पंचायत पारा में कुल 73 आवेदन/शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 22शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया तथा शेष अन्य बची हुई शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिए। वही इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बीकेटी संजीव कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान, सेक्टर प्रभारी, ग्राम पंचायत सचिव सहित ग्राम पंचायतों के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।