लखनऊ: सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में गुणवत्तापरक सेवाओं के प्रशिक्षित किए गए प्रशिक्षु

डे नाईट न्यूज़ उत्तर प्रदेश सरकार का संकल्प है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को निःशुल्क एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हों। इसी क्रम में प्रत्येक गर्भवती महिला को उत्कृष्ट परिवाए स्वास्थ्य सेवायें एवं सम्मानजनक प्रसव सुविधा सुलभ कराने हेतु विभाग प्रयासरत है। वर्ष 2005 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के गठन के बाद से ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जा रही हैं।

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (2019-2021) के अनुसार प्रति लाख जीवित प्रसव के आधार पर मातृ मृत्यु दर 167 है, जिसे सस्टेनेबल डेवेलपमेंट गोल-2030 के अनुसार कम कर के 70 पर लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार नवजात शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 जीवित प्रसवों के आधार पर 28 है जिसे 2030 तक 12 तक लाने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं, जैसे संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा देना एवं संस्थागत प्रसवों को प्रशिक्षित चिकित्सकोंध्स्टाफ नर्सोंध्ए0एन0एम0 के द्वारा कराया जाना आदि। इसी क्रम में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रसव केन्द्रों पर तैनात समस्त ए0एन0एम0, एल0एच0वी0, स्टाफ नर्स व आयुष महिला चिकित्सक की दक्षता में वृद्वि के लिये ‘‘स्किल्ड बर्थ अटेण्डेंट (एस0बी0ए0) प्रशिक्षण’’ दिया जा रहा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य प्रसव इकाईयों पर तैनात ए0एन0एम0, एल0एच0वी0, स्टाफ नर्स वआयुष महिला चिकित्सक के ज्ञान एवं कौशल क्षमता में वृद्वि करना, जिससे उनके द्वारा गुणवत्तापरक प्रसव सेवाएं प्रदान की जा सकें।

प्रसव पूर्वध्दौरान एवं प्रसवोपरान्त प्रसव प्रक्रिया को सुरक्षित बनाना। प्रसव के दौरान किसी भी जटिलता की स्थिति में आकस्मिक चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था करना तथा आवश्यकतानुसार सन्दर्भन करना है। साथ ही, नवजात शिशु की आवश्यक देखभाल सुनिश्चित करना व नवजात को पुनर्जीवन (छमूइवतद त्मेनेबपजंजपवद) करने के बारे में ज्ञान व कौशल क्षमता में वृद्धि करना है। प्रतिभागियों को एक्टिव मैनेजमेन्ट ऑफ थर्ड स्टेज ऑफ लेबर (।डज्ैस्) का ज्ञान व कौशल प्रदान करना व संक्रमण रोकथाम की तस्क्नीकी जानकारी उपलब्ध कराना (एस0बी0ए0) प्रशिक्षण का उद्देश्य है।

Back to top button