डे नाईट न्यूज़ नए साल का पहला महीना पूरा समाप्त हो चुका है और इस महीने और पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही है। ऐसे में नए महीने यानी फरवरी में भी टीम लगातार क्रिकेट खेलगी। इस साल मैंस वर्ल्ड कप भी खेला जाना है इसकों लेकर भी टीम तैयारी में जुटी हुई है।
नए महीने में भारतीय टीम के लिए नया मिशन भी शुरू हो जाएगा। फरवरी में टीम इंडिया के सामने नई चुनौती ऑस्ट्रेलिया होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऐसे में यह पूरा महीना भी टीम इंडिया मैदान पर रहेगी और मैच खेलेगी।
फरवरी में पहली ही तारीख यानी आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का मैच खेला जाएगा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच नागपुर में होगा। उसके बाद 17 से 21 फरवरी के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली में होगा।