डे नाईट न्यूज़ ब्लाक कसमण्डा की ग्राम पंचायत नेवादा के सुप्रसिद्ध प्राचीन मारुत नन्दन आश्रम पर चल रही सात दिवसीय 38वां श्री मारुत नन्दन रुद्र महायज्ञ का आज विधिवत हवन पूजन कन्याभोज व विशाल भण्डारे के साथ समापन हो गया। सात दिनांे तक फलाहारी ब्रत रखकर यजमान रवी प्रकाश सिंह व उनकी धर्म पत्नी बीनू सिंह ने हवन पूजन, रामकथा श्रवण की यज्ञाचार्य शिवम मिश्रा ने विधिवत हवन-पूजन कराया।
समापन दिवस पर पहुचे परम पूज्य संत त्यागी जी महराज का सभी भक्तों ने दर्शन किया। कसमण्डा स्टेट के कुवर दिनकर प्रताप सिंह ने त्यागी जी महराज का दर्शन करके आशिर्वाद लिया। इस मौके पर मारुत नन्दन आश्रम के महन्त हरीओम बाबा, यज्ञ कमेटी अध्यक्ष प्रभात सिंह, कोषाध्यक्ष भगवान बक्श सिंह, महामंत्री अमर सिंह, शंतोष सिंह, नागेंद्र सिंह, अवनीश सिंह, अशोक मिश्रा, श्याम किशोर मिश्रा, सुरेश सिंह, ग्यानू सिंह, मधुकर पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र धनगर, रंजीत सिंह, तेज प्रकाश सिंह, छोटू सिंह, अम्बुज सिंह, बैजनाथ सिंह, गुड्डू रावत, प्रदीप तिवारी, विकाश पांडेय, मोहित कुमार, लल्ला तिवारी, मुरारी लाल, चन्द्र प्रकाश सिंह, विपुल बालियान, प्रभाकर सिंह, सज्जन सिंह, राघवेन्द्र सिंह, कमल किशोर आदि भक्तगण उपस्थित रहे।